Dr. Death: 125 लोगों को मारकर मगरमच्छ को खिलाने वाला ‘डॉक्टर डेथ’ गिरफ्तार

By Pradeep dabas

🕒 Published 3 months ago (10:07 AM)

Aligarh : 100 से अधिक हत्याओं का आरोपी और ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से कुख्यात देवेंद्र शर्मा को राजस्थान के दौसा जिले में एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया गया है। 67 वर्षीय यह अपराधी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र शर्मा ने 1995 से 2004 के बीच अपनी गैंग के साथ मिलकर दर्जनों लोगों की बेरहमी से हत्या की। वह शवों को नहर में फेंक देता था, ताकि मगरमच्छ उन्हें खा जाएं और सबूत मिट जाएं। यही नहीं, उसने एक अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट भी चलाया, जिसमें वह 125 से ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट कर चुका है।

2004 में पहली बार उसकी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद उसके सीरियल किलिंग और ट्रांसप्लांट रैकेट का खुलासा हुआ था। कोर्ट ने उसे सात मामलों में उम्रकैद और एक मामले में फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन 2023 में वह तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया और तभी से फरार था।

अब गिरफ्तारी के बाद फिर से उसके हाई प्रोफाइल अपराध नेटवर्क की परतें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Comment

Exit mobile version