🕒 Published 1 month ago (8:28 PM)
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रिधन्या के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी साल अप्रैल में तिरुपुर जिले के कांग्रेस नेता कृष्णन के पोते कविनकुमार से हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, रिधन्या के माता-पिता ने शादी में दूल्हे को 100 सोने के सिक्के और एक वोल्वो कार (70 लाख रुपये की) दहेज में दी थी। इसके बावजूद, रिधन्या को लगातार और अधिक दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने इस मानसिक उत्पीड़न की जानकारी अपने माता-पिता को व्हाट्सएप के माध्यम से दी थी और बताया था कि उसके सास-ससुर उस पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
हालांकि उसके माता-पिता ने उसे समझाया कि परिस्थितियाँ जल्द सुधर जाएंगी, लेकिन मानसिक तनाव और अत्याचार से तंग आकर रिधन्या ने मंदिर जाते समय कार रोककर सल्फास की गोलियां खा लीं। स्थानीय लोगों ने जब कार को रास्ते में खड़ा देखा, तो उन्हें शक हुआ। पास जाकर देखने पर रिधन्या के मुंह से झाग निकलता मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया, जिसे पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद शांत कराया। पुलिस ने मृतका के पति कविनकुमार, ससुर और सास को दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना एक बार फिर समाज के उस स्याह सच को उजागर करती है कि तमाम कानूनों और जागरूकता अभियानों के बावजूद दहेज प्रथा आज भी कई बेटियों की जान ले रही है।