Home » Blogs » Donald Trump VS Elon Musk: ट्रंप की मस्क को दो टूक, ‘हमारा रिश्ता खत्म, डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो होंगे गंभीर परिणाम’

Donald Trump VS Elon Musk: ट्रंप की मस्क को दो टूक, ‘हमारा रिश्ता खत्म, डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो होंगे गंभीर परिणाम’

Donald Trump VS Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के बीच संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ट्रंप ने हाल ही में एलन मस्क को लेकर एक बेहद कड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनके और मस्क के बीच का रिश्ता अब खत्म हो गया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि मस्क ने आगामी चुनावों में डेमोक्रेट्स का समर्थन किया, तो इसके “बेहद गंभीर परिणाम” होंगे। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय का अपमान किया है।

ट्रंप का दावा: ‘मैंने मस्क को दिए बहुत मौके, अब मैं व्यस्त हूं’

एक इंटरव्यू के दौरान, जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है, तो ट्रंप ने सीधे जवाब दिया, “मुझे लगता है कि ये हो चुका है। मैं दूसरे कामों में काफी व्यस्त हूं। आप जानते ही हैं कि मैंने भारी मतों से चुनाव जीता है।” ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने मस्क को पहले भी “बहुत सारे मौके दिए थे”, अपने पहले प्रशासन में भी उन्हें अवसर दिए थे।

‘इलेक्ट्रिक वाहन आदेश’ और सब्सिडी पर गरमाई बहस

कुछ दिनों पहले, जब मस्क ने ट्रंप पर एक के बाद एक प्रहार किए थे, तब अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क को निशाने पर लिया था। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि जब उन्होंने मस्क का इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ा एक कानूनी आदेश वापस ले लिया, तो मस्क “बौखला गए”। ट्रंप ने यहां तक धमकी दी थी कि वे मस्क की कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर देंगे।

मस्क का सनसनीखेज आरोप: ‘ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है’

ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर जारी ही था कि इसी बीच गुरुवार को मस्क ने एक ऐसा सनसनीखेज आरोप लगाया, जिससे हड़कंप मच गया। मस्क ने दावा किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स (Epstein File) में है। मस्क ने यह भी आरोप लगाया कि इसी कारण प्रशासन एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक नहीं कर रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top