डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत: भारतीय सामानों पर 20–25% टैरिफ लगाने का विचार, अंतिम फैसला अभी लंबित

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 5 days ago (10:18 AM)

डेस्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनावों के प्रमुख चेहरा डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ बातचीत सकारात्मक है, लेकिन अभी कोई अंतिम सहमति नहीं बनी है। ट्रंप ने यह भी संकेत दिए हैं कि भारत से आयात होने वाले सामानों पर 20% से 25% तक का आयात शुल्क लगाने की संभावना बनी हुई है।

1 अगस्त की डेडलाइन के करीब अमेरिका

यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप द्वारा तय की गई 1 अगस्त 2025 की टैरिफ डेडलाइन अब बेहद पास है। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि अमेरिका अब टैरिफ के मामले में “धोखा” नहीं खाएगा।

उन्होंने कहा, “भारत मेरा मित्र है, लेकिन वह बहुत अधिक टैरिफ लगाता रहा है। अब अमेरिका जवाबी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। ये असमानता अब और नहीं चलेगी।”

कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं, पर माहौल गर्म

हालांकि, अमेरिकी सरकार ने भारत को अभी तक इस मसले पर कोई औपचारिक नोटिस नहीं भेजा है। इसके पहले, अप्रैल 2025 में अमेरिका ने भारत पर 26% तक का टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में कुछ समय के लिए होल्ड पर डाल दिया गया था।

ट्रेड डील की संभावनाएं घटीं, कारोबारी हलकों में चिंता

पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे थे। लेकिन अब, जब कोई अंतिम ऐलान नहीं हुआ है, और डेडलाइन करीब है, तो निवेशकों और व्यापारिक संगठनों में चिंता बढ़ गई है।

भारत की प्रतिक्रिया: संतुलन और आत्मविश्वास के साथ चल रही बातचीत

भारत सरकार की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भरोसा जताया है कि बातचीत रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत अब मजबूती के साथ अपनी बात रखता है और ऐसे किसी भी समझौते में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखेगा।

इसके अतिरिक्त, भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर गंभीर प्रयास हो रहे हैं और दोनों पक्ष एक संतुलित समाधान खोजने की कोशिश में हैं।

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर संभव

गौरतलब है कि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वित्त वर्ष 2023-24 में दोनों देशों के बीच लगभग 191 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। भारत ने अमेरिका को 77.5 अरब डॉलर का निर्यात किया और 55.4 अरब डॉलर का आयात। यदि ट्रंप की टैरिफ योजना लागू होती है, तो यह संतुलन प्रभावित हो सकता है और दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में तनाव आ सकता है।

Leave a Comment