Home » Blogs » दिल्ली पुलिस ने किया बड़े ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, कई आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने किया बड़े ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, कई आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जो ISIS से जुड़ा हुआ था । एक साथ देश के कई राज्यों में छापेमारी की गई, जिसमें कई आतंकियों को हथियारों और आपत्तिजनक सामान के साथ पकड़ा गया। सूत्रों के मुताबिक, रांची, मुंबई और दिल्ली से आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल सेल ने मुंबई के रहने वाले दो आरोपियों को निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से तीन पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस के साथ पकड़ा । वहीं, बेंगलुरु से 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 7 को सबूत न मिलने पर छोड़ दिया गया।

मास्टरमाइंड दानिश IED (बम) तैयार करते समय घायल हो गया था

जानकारी के अनुसार, इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड दानिश IED (बम) तैयार करते समय घायल हो गया था । करीब 40 लोगों का यह नेटवर्क पूरे देश में सक्रिय था, लेकिन असल योजना के बारे में केवल 5 लोगों को ही जानकारी थी । यह गिरोह ‘Signal’ ऐप के जरिये आपस में संपर्क करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे। इनका काम नए युवाओं का ब्रेनवॉश कर संगठन में भर्ती करना और हथियारों व विस्फोटकों की सप्लाई करना था ।

फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से देशभर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top