Home » Blogs » दिल्ली: नवरात्रि में नॉनवेज दुकानों को बंद कराने की मांग, MLA और पार्षद ने की अपील

दिल्ली: नवरात्रि में नॉनवेज दुकानों को बंद कराने की मांग, MLA और पार्षद ने की अपील

दिल्ली में नवरात्रि के पावन अवसर पर नॉनवेज की दुकानों को बंद कराने की मांग जोर पकड़ रही है। जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरविंदर सिंह मरवाह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर नवरात्रि के दौरान मीट और अन्य मांसाहारी वस्तुओं की बिक्री बंद करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, पार्षद रामकिशोर शर्मा शकरपुर में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुकानदारों से नॉनवेज बिक्री बंद रखने की अपील करेंगे।

पार्षद की अपील

दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन के अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने कहा कि सभी सनातनी प्रेमी बंधु 21 सितंबर को शाम 4 बजे शकरपुर बाजार मेट्रो पिलर नंबर 51 पर इकट्ठा होकर दुकानदारों से नॉनवेज बंद करने की अपील करेंगे। उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया।

विधायक का पत्र

जंगपुरा के विधायक तरविंदर सिंह मरवाह ने अपने पत्र में लिखा कि शारदीय नवरात्रि (22 सितंबर से 1 अक्टूबर) के दौरान लाखों श्रद्धालु उपवास रखते हैं और मां दुर्गा की साधना करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पूरे दिल्ली में इस अवधि के दौरान मीट और मांसाहारी उत्पाद बेचने वाली दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया जाए।

अन्य मांगें

इसके अलावा, शकूरबस्ती के विधायक करनैल सिंह ने डॉमिनोज, केएफसी और मैकडोनाल्ड के क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र लिखकर नवरात्रि के दौरान आउटलेट्स पर नॉनवेज की बिक्री न करने की मांग की है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top