दिल्ली जल मंत्री प्रवेश सिंह ने यमुना नदी में उतरकर किया निरीक्षण, बोले- “काम हो रहा है, बहाने नहीं”

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 weeks ago (2:53 PM)

दिल्ली के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश सिंह आज यमुना नदी में उतर गए और यमुना नदी के जल का निरीक्षण किया । साथ ही यमुना में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों का भी जायजा लिया । इस मौके पर उनके साथ कई जिलों के डीएम भी थे । तैयारियों का जायजा लेने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए । निरीक्षण के बाद पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी किया गया।

पानी का रंग बदलता है दिल्ली में प्रवेश के बाद

निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रवेश सिंह नाव से यमुना में गए और खुद जल स्तर का अवलोकन किया । उन्होंने बताया कि पल्ला क्षेत्र में यमुना का पानी बेहद साफ है, लेकिन जैसे ही नदी दिल्ली में प्रवेश करती है, पानी गंदा और काला हो जाता है। इस गंदगी की वजह से दिल्ली की यमुना प्रदूषित हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस स्थिति को सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जल का सैंपल भी जांच के लिए लिया गया है ।

“काम हो रहा है, बहाने नहीं” – मंत्री प्रवेश

इस मौके पर मंत्री प्रवेश सिंह बोले कि एमसीडी, डीडीए और पीडब्ल्यूडी तीनों ही विभाग युद्धस्तर पर नालों की सफाई के कार्यों में जुटे हुए हैं । केंद्र और राज्य में दोनों जगह बीजेपी सरकार है इसलिए इस मामले में राजनीति नहीं हो रही है । सरकार अपने कार्यों को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रही है । उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए हर विभाग तैयार है और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सभी तैयारियों पर चर्चा की गई।

#yamunariver, #delhinews, #jalmantri, #parveshsingh, #floodmanagement, #delhiflood, #yamunapollution, #environmentprotection, #pallaarea, #ddanews, #mcdnews, #pwddelhi, #yamunainspection, #delhigovernment, #bjpnews, #monsoon2025

यह भी पढ़ें :पति-पत्नी की गुप्त बातचीत भी कोर्ट में मानी जाएगी साक्ष्य, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

Leave a Comment