🕒 Published 7 days ago (2:22 PM)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक फार्म हाउस के भीतर स्थित सेप्टिक टैंक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शनिवार सुबह हुआ खुलासा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि छतरपुर के एक फार्म हाउस में कुछ गड़बड़ है। मौके पर पहुंची टीम ने जब परिसर की जांच की, तो सेप्टिक टैंक के अंदर एक शव पड़ा मिला। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
शव की पहचान सीताराम के रूप में
जांच के दौरान मृतक की पहचान सीताराम नामक व्यक्ति के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या किसने और क्यों की। फार्म हाउस से जुड़े कर्मचारियों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में हाल ही में सामने आए अन्य हत्या के मामले
सीमापुरी: चाय बेचने वाले युवक की नृशंस हत्या
कुछ ही दिन पहले पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में 22 वर्षीय नफीस की हत्या ने भी सनसनी फैला दी थी। नफीस चाय बेचने का काम करता था और परिजनों का आरोप है कि इलाके में सक्रिय नशा कारोबार से जुड़े लोगों ने उस पर शक करते हुए उसकी हत्या कर दी। बताया गया कि नफीस एक वायरल वीडियो को लेकर संदिग्ध बना हुआ था।
वेलकम: मामूली झगड़े में युवक की जान गई
दिल्ली के वेलकम इलाके में भी कुछ दिनों पहले 39 वर्षीय मुस्तकीन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में तीन नाबालिग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच किसी विवाद को लेकर बहस हुई थी, जो बाद में हिंसा में बदल गई।