Delhi Blast Update, दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। गुरुवार रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया । यह कार्रवाई तब की गई जब कुछ घंटे पहले ही DNA टेस्ट में यह पुष्टि हो गई थी कि ब्लास्ट वाली कार में मौजूद शव उसी का था । जांच एजेंसियों का मानना है कि यह घर आतंकियों के ठिकाने और स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल होता था । बता दें कि इस ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है ।

विषयसूची
कौन था उमर नबी ?
उमर मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला था।
पेशे से MBBS डॉक्टर था, और पढ़ाई के दौरान ही कट्टरपंथी विचारधारा की तरफ झुक गया था।
पुलिस के अनुसार, उमर जैश-ए-मोहम्मद के एक हाई-प्रोफाइल मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था।
पिछले दो साल से वह दिल्ली में बड़े धमाके की योजना बना रहा था।
धमाका और उमर की मौत,Delhi Blast Update
जांच में यह भी सामने आया है कि जिस Delhi Blast की योजना उसने बनाई, उसी में उसकी स्वयं की मौत भी हो गई।
एजेंसियों को घटनास्थल से मिले बॉडी पार्ट्स व DNA सैंपल से पुष्टि हुई कि उमर इस ब्लास्ट में मारा गया है।
कैसे तैयार हुआ था यह बड़ा ब्लास्ट प्लान?
जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं:
दो साल पुरानी प्लानिंग
उमर और उसके मॉड्यूल ने 2023 से ही दिल्ली में बड़ा हमला करने की तैयारी शुरू कर दी थी ।
प्लानिंग में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले कई स्थान शामिल थे।
2900 किलो विस्फोटक बरामद
कुछ महीने पहले उमर के गिरोह से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी ।
उनके पास से 2900 किलो विस्फोटक मिला था , जो इशारा करता है कि ये लोग दिल्ली में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट (Serial Blasts) करने की तैयारी कर रहे थे ।
टारगेट लिस्ट तैयार थी,Delhi Blast Update
जांच एजेंसियों को मॉड्यूल से कई लोकेशनों की लिस्ट मिली है।
इसमें सरकारी दफ्तर, धार्मिक स्थल, मेट्रो स्टेशन और भीड़ वाले बाजार शामिल थे।
उमर की फैमिली और कट्टरपंथ से जुड़ाव
जांच एजेंसियों ने धमाके के बाद उमर की मां और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
मां ने बताया—“बेटा बदल चुका था”
मां के बयान के अनुसार उमर पिछले कई महीनों से घरवालों से दूरी बनाकर रखता था।
वह कई-कई दिनों तक बात नहीं करता था।
धमाके से पहले उसने परिवार से कहा था,
“मुझे फोन मत करना, कुछ दिनों तक संपर्क में मत रहना।”
फैमिली ने पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी?
जांच में पता चला कि परिवार को शक तो था, पर उन्होंने कभी पुलिस को जानकारी नहीं दी । अब पुलिस यह जांच रही है कि क्या परिवार को पूरी जानकारी थी या वे सिर्फ डर की वजह से चुप रहे।
जांच एजेंसियों की अगली रणनीति,Delhi Blast Update
पुलिस और NIA फिलहाल उमर के नेटवर्क पर फोकस कर रही हैं:
उमर के मॉड्यूल से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
जांच का बड़ा सवाल यह भी है कि: विस्फोटक कौन उपलब्ध करा रहा था?फंडिंग कहाँ से आई? पाकिस्तान या किसी अन्य देश से हुई?
क्या और धमाके प्लान थे?
अभी यह जांच का सबसे अहम हिस्सा है। एजेंसियों का मानना है कि दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी धमाकों की योजना हो सकती थी।
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री शाह की बैठक : NIA, ED करेंगी दिल्ली कार धमाके में फंडिग की जांच
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


