Delegation of Indian MPs: पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने विदेश दौरे पर जाएंगे भारत के सांसद, 7 डेलिगेशन में शामिल होंगे ये नेता

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (3:29 AM)

Delegation of Indian MPs: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने सख्त रुख को वैश्विक मंच पर और अधिक प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए एक नया कूटनीतिक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सात अलग-अलग सांसदों के प्रतिनिधिमंडल दुनिया के प्रमुख देशों का दौरा करेंगे। इन दौरे का उद्देश्य पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर दुनिया को जागरूक करना और भारत के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठे प्रचार का पर्दाफाश करना है।

‘पाक बेनकाब’ मिशन के तहत होगा वैश्विक दौरा

पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जवाबी रणनीति के तहत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इसके बाद अब भारत ने ‘पाक बेनकाब’ मिशन के तहत सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल तैयार किया है, जो विभिन्न देशों का दौरा करेगा। इन सांसदों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के प्रतिनिधि शामिल हैं, जिससे यह एक सर्वदलीय प्रयास बनता है।

सात डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे अनुभवी और मुखर नेता

इस कूटनीतिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिन सात नेताओं को सौंपा गया है, वे सभी राजनीतिक रूप से सशक्त और मुखर माने जाते हैं। इनमें भाजपा से रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, जदयू के संजय झा, कांग्रेस के शशि थरूर, द्रमुक की कनिमोई और एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले शामिल हैं। इनमें से चार नेता सत्तारूढ़ एनडीए से हैं और तीन विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से।

प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे सांसद

प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल को ऐसे देशों का दौरा करने के लिए चुना गया है जो भारत के प्रमुख रणनीतिक साझेदार हैं। रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेगा। सुप्रिया सुले का डेलिगेशन ओमान, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र जाएगा। वहीं जदयू नेता संजय झा की टीम जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों का दौरा करेगी।

शशि थरूर के नेतृत्व में एक टीम अमेरिका और ब्रिटेन की यात्रा करेगी। थरूर, जो कि पूर्व विदेश मंत्री भी रह चुके हैं, ने भारत के जवाबी हमलों का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है और आतंकवाद के मुद्दे पर सत्तारूढ़ गठबंधन के सख्त रुख का समर्थन भी किया है।

प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन सांसद शामिल होंगे?

इन सात प्रतिनिधिमंडलों में कई प्रमुख सांसदों को शामिल किया गया है। इनमें अनुराग ठाकुर, मनीष तिवारी, अपराजिता सारंगी, असदुद्दीन ओवैसी, राजीव प्रताप रूडी, प्रियंका चतुर्वेदी, सस्मित पात्रा, विक्रमजीत साहनी, भुवनेश्वर कलिता जैसे नाम प्रमुख हैं। साथ ही बृजलाल, समिक भट्टाचार्य और सरफराज अहमद जैसे सांसद भी इस मिशन का हिस्सा होंगे।

सलमान खुर्शीद भी होंगे हिस्सा, सुदीप बंद्योपाध्याय ने किया इंकार

दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है, हालांकि वे वर्तमान में सांसद नहीं हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को भी सरकार ने आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस यात्रा से इनकार कर दिया।

सरकार का उद्देश्य – एकजुट भारत का संदेश और आतंक के खिलाफ वैश्विक समर्थन

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह भारत की एकजुटता का प्रतीक है कि हम सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में एक साथ खड़े होते हैं। ये प्रतिनिधिमंडल हमारे साझा संदेश को लेकर बाहर जाएंगे कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।” यह अभियान न केवल पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब करेगा, बल्कि भारत के कूटनीतिक संबंधों को भी और मजबूत करेगा।

Leave a Comment

Exit mobile version