Home » Blogs » वेनेजुएला में भयावह विमान हादसा: उड़ान भरते ही निजी विमान बना आग का गोला, दो की मौत

वेनेजुएला में भयावह विमान हादसा: उड़ान भरते ही निजी विमान बना आग का गोला, दो की मौत

वेनेजुएला के ताचिरा राज्य में गुरुवार को एक  विमान हादसा (Plane Crash) हुआ । पैरामिलो एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक निजी Plane (PA-31) अचानक आग की लपटों में घिर गया और रनवे पर गिरते ही विमान में विस्फोट हो गया । इस विमान हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं । सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि Plane जैसे ही जमीन से ऊपर उठा, अचानक असंतुलित होकर नीचे गिरा और तेज धमाके के साथ Plane आग के गोले में तब्दील हो गया ।

टेकऑफ के दौरान हुआ हादसा

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे पैरामिलो एयरफील्ड में हुआ। बताया जा रहा है कि Plane का एक टायर उड़ान के समय फट गया, जिससे पायलट का नियंत्रण खो गया और विमान झुकते हुए रनवे पर गिर पड़ा। कुछ ही सेकंड में Plane पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गया।

दो की मौत, दो घायल

हादसे में टोनी बोरटोन और जुआन मालडोनाडो नामक दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड, सिविल प्रोटेक्शन टीम और बोलीवेरियन नेशनल पुलिस (PNB) ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

सरकारी कार्य से जुड़ा था विमान

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, यह Plane सरकारी लॉजिस्टिक गतिविधियों के लिए उपयोग किया जा रहा था । हादसे में शामिल विमान का मॉडल पाइपर चेयेन (PA-31T1) बताया जा रहा है, जिसे 1970 के दशक के अंत में अमेरिकी कंपनी Piper Aircraft ने बनाया था। यह ट्विन-इंजन विमान अपनी प्रदर्शन क्षमता और सुरक्षा के लिए जाना जाता है।

एक महीने में दूसरा बड़ा हादसा

उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला में पिछले एक महीने के भीतर यह दूसरा बड़ा हवाई हादसा है। सितंबर में लियरजेट 55 विमान कराकास के सिमोन बोलिवार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें दो यात्री घायल हुए थे। उस समय हादसे का कारण तेज हवाएं और खराब मौसम बताया गया था।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top