AI से बनाया शहीद मेजर विनय नरवाल की पत्नी का फर्जी वीडियो, हरियाणा पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (2:58 PM)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर विनय नरवाल की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए फर्जी अश्लील वीडियो बनाए जाने के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिहार के गोपालगंज जिले से दो साइबर अपराधियों – मोहिबुल हक और उसके बेटे गुलाब जलान को गिरफ्तार किया है।

पिता-पुत्र की यह जोड़ी गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव की निवासी है और लंबे समय से ‘रियल पॉइंट’ नामक यूट्यूब चैनल चला रही थी। पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने AI टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर शहीद मेजर की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर फर्जी और आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया।

तकनीकी जांच से हुआ खुलासा

गुरुग्राम साइबर थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तकनीकी जांच के दौरान वीडियो का सोर्स और लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपियों की पहचान हुई। उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।

चैनल पर मौजूद हैं और भी आपत्तिजनक वीडियो

जांच में सामने आया है कि ‘रियल पॉइंट’ चैनल पर ऐसे कई और AI-जनरेटेड वीडियो अपलोड किए गए हैं। पुलिस को शक है कि इस गंदी हरकत के पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसमें सिर्फ ये दो आरोपी ही शामिल नहीं हैं। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि कई और लोगों को टारगेट कर ऐसे ही वीडियो बनाए और अपलोड किए जा रहे हैं।

ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम ले जाई गई आरोपी जोड़ी

पकड़े गए आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम ले गई है। अब आगे की सारी कानूनी प्रक्रिया वहीं से संचालित की जाएगी। साथ ही दोनों के आपराधिक इतिहास की भी छानबीन की जा रही है।

पहलगाम आतंकी हमला और जवाबी कार्रवाई

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। मेजर विनय नरवाल इस हमले में शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित बहावलपुर और मुरीदके जैसे टेरर बेस को तबाह किया था और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।

Leave a Comment