देश के जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से जवानों को लेकर एक दुखद समाचार सामने आया है । बसंतगढ़ क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवानों की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई । इस हादसे में तीन जवानों की जान चली गई और 15 जवानों के घायल होने की सूचना है । सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मौके पर राहत और बचाव दल तैनात कर दिए गए हैं । स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचकर जवानों की मदद में जुटे हुए हैं। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और संबंधित एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं। CRPF के अनुसार, यह वाहन 187वीं बटालियन का था जिसमें कुल 18 जवान सवार थे। सुबह करीब 10:30 बजे जब यह वाहन कंडवा से बसंतगढ़ की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

