Cricketer Mohammad Azruddin के बेटे को मिली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी

By Sunita Singh

🕒 Published 2 months ago (3:22 PM)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन मोहम्मद  (Mohammad Azruddin) के बेटे मोहम्मद असदुद्दीन (Asaduddin) ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया है। अब वे राजनीति की पिच पर अपनी किस्मत आजमाएंगे। राजनीति के सफर की उनकी यह शुरूआत कांग्रेस पार्टी से हुई है।

Mohammad Azruddin बोले  गर्व और भावनात्मक पल

कांग्रेस ने असदुद्दीन को तेलंगाना की प्रदेश ईकाई महासचिव नियुक्त किया है। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर अजरूद्दीन ने लिखा कि मेरे लिए यह गर्व और भावनात्मक पल है। मेरा बेटा मो. असदुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस (Telangana Congress) के महासचिव के रूप में सार्वजनिक जीवन में आधिकारिक रूप से कदम रख रहा है। मैंने जनता के प्रति उसकी सेवा, प्रतिबद्धता और जुनून को समीप से देखा है।

क्रिकेट को लेकर बोले मो. असदुद्दीन

मो. असदुद्दीन हैदराबाद रणजी टीम (Hyderabad Ranji Team) का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के करीब है। इसे मैं कभी अपने दिल से दूर नहीं कर सकता। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा से लोगों के लिए काम करना चाहता हूं।

2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव ने सिखाया

बता दें कि मोहम्मद अजरूद्दीन ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में कदम रखा था। 2009 में वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए चुने गए। 2014 में सवाई माधोपुर की संसदीय सीट से चुनाव हार गए। 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें जुब्ली हिल्स से उम्मीदवार बनाया, लेकिन वह चुनाव हार गए।

Leave a Comment

Exit mobile version