Home » Blogs » 23 वर्षीय क्रिकेटर दीर्ध पटेल की विमान हादसे में मौत , Dirdh Patel Cricketer Death in Plane Crash

23 वर्षीय क्रिकेटर दीर्ध पटेल की विमान हादसे में मौत , Dirdh Patel Cricketer Death in Plane Crash

12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में एक युवा क्रिकेटर 23 वर्षीय दीर्ध पटेल की भी जान चली गई । दीर्ध पटेल इंग्लैंड में लीड्स मॉडर्नियन क्रिकेट क्लब (Leeds Modernians Cricket Club) के लिए खेलते थे। 12 जून को यह युवा क्रिकेटर (Dirdh Patel Cricketer) इंग्लैंड जा रहे थे। दीर्ध पटेल ने हडर्सफ़ील्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।

दीर्ध पटेल को दी श्रद्धांजलि

लीड्स के इस क्लब ने दीर्ध पटेल की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्लब ने कहा कि वे उनकी मृत्यु की खबर से बहुत दुखी हैं. “क्लब में सभी की संवेदनाएं दीर्ध के परिवार और उन्हें जानने वाले सभी लोगों के साथ हैं।”

क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते थे

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में एरेडेल और व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग के प्रवक्ता के हवाले से बताया “दीर्ध अपनी नई नौकरी में सेटल हो जाने के बाद क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते थे.” मैच से पहले खिलाड़ियों ने रखा एक मिनट का मौन उन्होंने बताया कि उनके भाई कृतिक पहले पूल क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे. दोनों क्लब ने वीकेंड में हुए अपने मैचों से पहले 1 मिनट का मौन रखा और दीर्ध पटेल को श्रद्धांजलि दी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top