Home » Blogs » Cricket Asia Cup 2025 : सुपर-4 की चारों टीमें तय, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 21 सितंबर को

Cricket Asia Cup 2025 : सुपर-4 की चारों टीमें तय, भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 21 सितंबर को

Cricket Asia Cup 2025, एशिया कप में ग्रुप स्टेज के 11 मुकाबलों के बाद सुपर-4 राउंड की चारों टीमें सामने आ गई हैं। गुरुवार को ग्रुप-बी में खेले गए अहम मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर न केवल खुद जगह बनाई, बल्कि बांग्लादेश को भी अगले दौर में पहुंचा दिया। वहीं, ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया था।

श्रीलंका की जीत से बांग्लादेश को फायदा Cricket Asia Cup 2025,

अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए। श्रीलंका को सुपर-4 में जाने के लिए सिर्फ 101 रन बनाने की जरूरत थी। टीम ने यह स्कोर आसानी से पार किया और 19वें ओवर में मैच भी जीत लिया। ग्रुप-बी में श्रीलंका ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए अगले राउंड में जगह बनाई। अगर श्रीलंका 101 रन पूरे करने के बाद मैच हार जाता, तो बेहतर रन रेट की वजह से अफगानिस्तान क्वालिफाई कर जाता और बांग्लादेश बाहर हो जाता। लेकिन श्रीलंका की जीत ने बांग्लादेश का रास्ता साफ कर दिया।

सुपर-4 का शेड्यूल

ग्रुप-ए से पहले ही पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंच चुका था। अब तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को दुबई में आमने-सामने होंगे। भारत इसके बाद 24 सितंबर को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोज़िशन पर रहने वाली टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेलेंगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top