Corona JN.1 Variant Explained: कोरोना एक बार फिर दस्तक दे चुका है। गुरुग्राम में कोविड के दो नए मामले सामने आए हैं और ये ऐसे वक्त में आया है जब देशभर में फिर से केस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। खास बात ये है कि इन नए मामलों में से एक मरीज़ हाल ही में मुंबई से गुरुग्राम आया था। हेल्थ डिपार्टमेंट ने दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा है और कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात जरूर बरतनी होगी। सवाल उठता है – क्या फिर से कोविड लौट आया है? और ये नया JN.1 वैरिएंट कितना खतरनाक है? आइए जानते हैं।
गुरुग्राम के साइबर सिटी में कोविड-19 के दो नए मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इनमें से एक महिला मुंबई से गुरुग्राम आई थी। दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों को केवल माइल्ड सिम्पटम्स हैं। गुरुग्राम के CMO ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।
देशभर में अगर कुल मामलों की बात करें तो 257 से ज्यादा नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। अहमदाबाद में एक दिन में 4 नए केस सामने आए हैं, जिनमें से एक 84 साल का बुज़ुर्ग अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं। पूरे मई महीने में सिर्फ अहमदाबाद में 38 कोविड केस रिपोर्ट हो चुके हैं।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों से भी कुछ पॉजिटिव केस की खबरें आई हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टेस्टिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है और सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना के दोबारा बढ़ने की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है – JN.1 वैरिएंट, जो ओमिक्रॉन के BA.2.86 वैरिएंट से निकला एक नया रूप है। यह वेरिएंट सबसे पहले 2023 के अंत में देखा गया था और अब अमेरिका, यूके, सिंगापुर, भारत और हांगकांग में फैल रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत तेजी से फैलता है और वैक्सीन या पहले हो चुके संक्रमण के बाद बनी इम्युनिटी को भी चकमा दे सकता है।
हालांकि अच्छी बात ये है कि अब तक JN.1 से गंभीर बीमारी के बहुत कम मामले सामने आए हैं। लक्षण भी सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे ही हैं – जैसे गले में खराश, हल्का बुखार, खांसी और थकान। लेकिन इसकी तेज़ी से फैलने की क्षमता चिंता का कारण है।
तो अभी घबराने की नहीं, बल्कि जागरूक और सतर्क रहने की ज़रूरत है। अगर आपको खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। मास्क पहनें, भीड़ से बचें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें क्योंकि अभी खतरा टला नहीं है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


