पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान: महिलाओं के पहनावे को बताया अपराधों की वजह, भड़की प्रतिक्रियाएं

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (12:35 PM)

जयपुर/सीहोर। मध्य प्रदेश के प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। जयपुर में शिव महापुराण कथा के दौरान महिलाओं के पहनावे पर दिए गए उनके बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रहेंगी। आज अपराधों के बढ़ने की वजह उनका पहनावा है।

तुलसी की जड़ से तुलना

प्रदीप मिश्रा ने महिलाओं की नाभि को तुलसी के पौधे की जड़ से तुलना करते हुए कहा “तुलसी की जड़ दिखने लगे तो पौधा मर जाता है। ऐसे ही नाभि शरीर की जड़ है, उसे ढक कर रखना चाहिए।”

‘सरकार नहीं, संस्कार रोकेंगे अपराध’

उन्होंने आगे कहा “दुनिया की कोई भी सरकार अपराध नहीं रोक सकती, केवल संस्कार ही रोक सकते हैं। आज गलत पहनावे के कारण समाज में गलत विचार और नजरें पनप रही हैं।”

बयान पर उठे सवाल

यह बयान 3 मई (शनिवार) को कथा के दूसरे दिन आया और अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे पीड़ित पर दोष मढ़ने वाला और विचारों में पितृसत्तात्मकता को दर्शाने वाला करार दिया है।

Leave a Comment