Home » Blogs » कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा को ईडी ने समन भेजकर तलब किया

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा को ईडी ने समन भेजकर तलब किया

नई दिल्ली :  ED summons Robert Vadra, बेनामी संपत्ति के मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा को ईडी ने समन भेजकर तलब किया है । ईडी राबर्ट वाड्रा से बेनामी संपत्ति के मामले पूछताछ करना चाहती है । अब देखना है कि वाड्रा ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं क्योंकि वे पहले भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं ।

वही ईडी को लेकर एक दूसरी खबर यह है कि  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग (National Herald Money Laundering) केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।

Read More : Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

#SomnathJyotirling#ShivMandir#JyotirlingaDarshan#ShravanMonthSpecial#ShivKiMahima#DivineDestinationsIndia#MandirKiKahani#SpiritualIndia#SomnathTempleStory#ShivMandirTour

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top