चुनाव आयोग पर कांग्रेस का तीखा हमला: लोकतंत्र की प्रक्रिया पर मंडरा रहा है खतरा, वोटरों के अधिकार छीने जा रहे हैं – पवन खेड़ा

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (10:47 PM)

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि “हम गलत पते पर चले गए थे, अब समझ आ गया कि बिचौलियों से नहीं, सीधे बीजेपी से मिलना चाहिए था।”

खेड़ा ने तीखा सवाल करते हुए कहा, “आप इतने बड़े दफ्तर में क्यों बैठते हैं? सीधा बीजेपी के दफ्तर में क्यों नहीं बैठ जाते?” उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश की संस्थाओं में बैठे लोग पूर्ववर्तियों की गरिमा को भूल चुके हैं। “जो भी लोग आज इन कुर्सियों पर बैठे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि उनसे पहले उनसे बेहतर लोग इन पदों को सुशोभित कर चुके हैं, और भविष्य में उनसे भी बेहतर लोग आएंगे,” खेड़ा ने कहा।

उन्होंने चुनाव आयोग से सीधा सवाल किया कि क्या वह अपनी विरासत में यही छोड़ना चाहते हैं कि “पूरा विपक्ष वोटर लिस्ट मांगता रहा और आप चुप रहे?” उन्होंने महाराष्ट्र में शाम 5 बजे के बाद अचानक वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर भी जवाब न देने को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा।

वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार के वोटरों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया इतनी जल्दबाजी में क्यों शुरू की गई? “महज 19 दिनों में इतना बड़ा काम कैसे पूरा होगा?” उन्होंने कहा कि “मुझे चुनाव आयोग के रवैये से ऐसा महसूस हो रहा था कि मानो उन्होंने ठान लिया है कि बिहार के 20% वोटरों से उनका अधिकार छीन लेना है।”

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ये लड़ाई अब सिर्फ बिहार की नहीं रही, बल्कि ये हर भारतीय वोटर के अधिकार और लोकतंत्र की आत्मा की लड़ाई बन गई है। विपक्ष ने चुनाव आयोग से स्पष्ट पारदर्शिता की मांग की है और सभी प्रक्रियाओं की जांच की मांग करते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

Leave a Comment

Exit mobile version