Home » Blogs » CM योगी की चेतावनी: गज़वा-ए-हिंद के नाम पर हिंसा नहीं बर्दाश्त

CM योगी की चेतावनी: गज़वा-ए-हिंद के नाम पर हिंसा नहीं बर्दाश्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के घूघुलपुर में आयोजित जनसभा में चेतावनी दी कि भारत में रहकर गज़वा-ए-हिंद का नारा लगाने वाले नर्क के रास्ते की कल्पना कर लें। उन्होंने साफ किया कि किसी भी उपद्रव को राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई होगी।

गज़वा-ए-हिंद की कल्पना नरक का टिकट

मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन गज़वा-ए-हिंद का नारा लगाकर देश के भीतर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। भारत की धरती महान आत्माओं की धरती है और यह उन आदर्शों से निर्देशित है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।”

उन्होंने चेतावनी दी कि गज़वा-ए-हिंद के बारे में सपना देखना भी नरक का टिकट बन जाएगा। “जो लोग ऐसी गतिविधियों में लगे हैं, वे कान खोलकर सुन लें, देर-सवेर उनका भी छांगुर जैसा ही हश्र होगा।”

विकास में बाधा डालने वालों के लिए संदेश

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में विकास तेज़ी से हो रहा है, लेकिन कुछ तत्व इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। “ऐसे लोग त्योहारों के दौरान व्यवधान पैदा करना चाहते हैं और अराजकता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं। मैं उन्हें चेतावनी देता हूँ कि यदि आप विकास में बाधा डालेंगे, तो यही विकास आपके विनाश का कारण बनेगा।”

त्योहारों और उत्सवों में व्यवधान की कीमत

सीएम ने कहा कि त्योहारों और उत्सवों के दौरान उत्पन्न होने वाली अराजकता की कीमत उन लोगों को चुकानी पड़ेगी, जिसे उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी।

पुलिस कार्रवाई पर सीएम का बयान

हाल ही में यूपी पुलिस ने राज्य के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की है। बरेली में ‘I Love Mohammad’ के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सीएम योगी ने इसे उपद्रव और हिंसा रोकने के लिए उठाया गया कदम बताया।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top