Home » Blogs » CM Yogi on Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान- “एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है”

CM Yogi on Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर सीएम योगी का बड़ा बयान- “एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है”

CM Yogi on Bareilly Violence: बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की बुरी आदतें आसानी से नहीं जातीं, इसलिए उनकी “डेंटिंग पेंटिंग” करनी पड़ती है, ताकि वे अपनी आदतें सुधार सकें।

“डेंटिंग पेंटिंग से सबक सिखाया”

सीएम योगी ने कहा, “पर्व और त्योहारों के दौरान पहले उपद्रव की घटनाएं आम थीं। लेकिन अब उपद्रवियों को पता चल जाएगा कि यह नया उत्तर प्रदेश है। उनकी हरकतों का असर आने वाली सात पीढ़ियों तक याद रहेगा। बरेली में कल जो कार्रवाई हुई, वह इसी का उदाहरण है।”

“कर्फ्यू का सबक याद रहेगा”

उन्होंने आगे कहा, “जिस मौलाना ने सोचा कि धमकी देकर सड़कें जाम कर देगा, वह भूल गया कि यूपी में अब किसका शासन है। हमने साफ कर दिया कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा, लेकिन जो कर्फ्यू का सबक मिलेगा, वह उनकी आने वाली पीढ़ियों को दंगा करना भुला देगा। 2017 से पहले यूपी में यही होता था, लेकिन अब ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में समझाकर सजा दी जा रही है।”

“बुलडोजर ऐसे लोगों के लिए”

योगी ने कहा, “जो लोग जाति के नाम पर भड़काते हैं और समाज को गुमराह करते हैं, उनके लिए ही बुलडोजर बनाया गया है। पहले बेईमान और भ्रष्ट लोग सत्ता में आकर जनता को गुमराह करते थे, लेकिन अब ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उत्तर प्रदेश की नई ग्रोथ स्टोरी यहीं से शुरू होती है।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top