पापा पूरी तरह फिट, अगले 5 साल भी CM वही रहेंगे: निशांत कुमार

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (6:29 AM)

पटना: जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने मंगलवार को साफ कर दिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के बाद भी उनके पिता ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बयान का हवाला देते हुए यह दावा किया।

पटना में एक पारिवारिक सगाई समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में 47 वर्षीय निशांत ने कहा, “राजग की जीत के बाद नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बने रहने में कोई संदेह नहीं है। अमित शाह अंकल ने बिहार दौरे में ये बात स्पष्ट कर दी थी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी यही दोहराया है।”

विपक्ष के आरोपों पर जवाब
विपक्ष के उस दावे पर कि चुनाव के बाद भाजपा जदयू से नाता तोड़ सकती है, निशांत ने हैरानी जताई और इसे पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा कि गठबंधन मजबूत है और नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।

अमित शाह का समर्थन
गौरतलब है कि पिछले महीने बिहार दौरे में अमित शाह ने नीतीश कुमार की सराहना की थी और मंच साझा करते हुए उनके नेतृत्व को सराहा था। इसके साथ ही दोनों नेता मुख्यमंत्री आवास पर हुई NDA की बैठक में भी साथ दिखे थे।

राजनीति में आने पर टालमटोल
जब निशांत से पूछा गया कि क्या वे चुनाव लड़ेंगे या सक्रिय राजनीति में आएंगे, तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्होंने जनता से अपील की कि राजग को 2020 से भी बड़ा जनादेश दें।

नीतीश की सेहत को लेकर जवाब
विपक्षी नेता तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की सेहत पर उठाए गए सवालों पर निशांत ने पलटवार करते हुए कहा, “मेरे पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और अगले पांच साल तक सरकार चलाने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।”

Leave a Comment

Exit mobile version