उत्तरकाशी के खीर गंगा में बादल फटने से भीषण तबाही, दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका लोग

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 hours ago (3:27 PM)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में शनिवार सुबह खीर गंगा नदी में बादल फटने से अचानक आई भीषण बाढ़ ने इलाके में भारी तबाही मचा दी। प्राकृतिक आपदा इतनी तेज थी कि बाजार में मौजूद दुकानें, वाहन और कई स्थानीय ढांचे चंद मिनटों में ही तेज सैलाब में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाढ़ इतनी तेजी से आई कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। पानी के साथ बड़े-बड़े पत्थर और भारी मलबा भी बाजार में घुस आया, जिससे धराली बाजार का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। कई घरों और दुकानों की छतें गिर गईं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बाढ़ ने पूरे बाजार को तबाह कर दिया। दर्जनों लोगों के बाढ़ में बह जाने की आशंका जताई जा रही है।

मलबे में दबे होने की आशंका

प्रशासनिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर रवाना की गईं। स्थानीय पुलिस, प्रशासन और ग्रामीण राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी। खीर गंगा का जलस्तर सामान्य से बहुत अधिक बढ़ गया था, जिससे यह बाढ़ की स्थिति बनी।

Leave a Comment