नवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। माँ दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि का वास होने की मंगलकामना की l
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जगद्धात्री माँ भगवती की उपासना के पावन पर्व ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो। माँ की कृपा से अखिल विश्व सुख, शांति और समृद्धि की किरणों से आलोकित हो।
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥जगद्धात्री माँ भगवती की उपासना के पावन पर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में संयम, साहस और संकल्प का बीज अंकुरित हो। माँ की कृपा से अखिल विश्व… pic.twitter.com/fkMru5yJ9y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 22, 2025
#MissionShaktiUP #TransformingUP #CMYogiAdityanath #UPCM #HappyNavratri
यह भी पढ़े : Shardiya Navratri 2025 : पहले दिन की घटस्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा और दिनभर के शुभ मुहूर्त
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

