Chandigarh : Chief Minister Naib Singh Saini की बड़ी बैठक, कानून व्यवस्था पर सख्त निर्देश

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 weeks ago (10:18 AM)

चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक की। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम लोगों की सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहना होगा। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता का भरोसा बना रहे।

इस उच्च स्तरीय बैठक में पुलिस विभाग के डीजीपी, एडीजीपी और अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जनता से सीधा संवाद बनाया जाए और लोगों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि सभी जिलों में कानून व्यवस्था की नियमित समीक्षा होगी और जो अधिकारी लापरवाह पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment