🕒 Published 2 months ago (12:39 PM)
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने रिटायर हो चुके सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले एनपीएस (NPS) सब्सक्राइबर, जिन्होंने कम से कम 10 वर्षों की सेवा पूरी की है, वे Unified Pension Scheme (UPS) के तहत अतिरिक्त लाभ उठा सकेंगे। यह लाभ NPS के मौजूदा फायदे के साथ-साथ मिलेगा।
अतिरिक्त पेंशन का लाभ
यूपीएस योजना चुनने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को एकमुश्त राशि और मासिक अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। एकमुश्त राशि उनकी आखिरी सैलरी और महंगाई भत्ते का दसवां हिस्सा होगी, जो हर 6 महीने की सेवा के अनुसार तय की जाएगी। इसके अलावा, मासिक अतिरिक्त पेंशन UPS और NPS की राशि के अंतर के रूप में दी जाएगी। इस पर PPF दर के अनुसार ब्याज भी मिलेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून
इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 रखी गई है। UPS योजना को जनवरी 2025 में अधिसूचित किया गया था। इसमें न्यूनतम 25 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले की औसत 12 महीनों की सैलरी पर आधारित 50% सुनिश्चित पेंशन देने का प्रावधान है।
UPSScheme,NPSRetirees,GovernmentPension,FinanceMinistry,RetirementBenefits,UPSyojana2025,NPSretiredbenefit,Govtpensionnews,RetirementUpdate,June30LastDate