Mexico सिटी में जश्न के बीच मातम, बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में 12 लोगों की मौत 20 घायल

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (10:36 AM)

इरापुआटो (गुआनाजुआटो), मेक्सिको – मेक्सिको सिटी के गुआनाजुआटो राज्य के इरापुआटो शहर मंगलवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गोलियों की इस बौछार के साथ चारों और चीख पुकार मच गई । यह गोलीबारी एक धार्मिक उत्सव के दौरान हुई। कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उत्सव का आनंद ले रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Celebrations turn into mourning in Mexico

Celebrations turn into mourning in Mexico, बदमाशों ने यह गोलाबारी उस समय की जब लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में जश्न मना रहे थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि लोग डांस कर रहे हैं, तभी गोलियां चलने लगती हैं और लोगों में भगदड़ मच जाती है।

आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जांच एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।”

सर्वाधिक हिंसा प्रभावित इलाका

बता दें कि जिस क्षेत्र में यह गोलाबारी हुई है वह गुआनाजुआटो राज्य मेक्सिको के हिंसा प्रभावित इलाकों में से एक माना जाता है। यहां पर आपराधिक गिरोहों और ड्रग माफियाओं में झड़पे होती रहती हैं फिलहाल संघीय और राज्य सुरक्षा बल हमलावरों की पहचान और घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने में जुटे हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version