Ceasefire Violation: पाकिस्तान की ओर से फिर सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (6:57 AM)

नई दिल्ली 5 मई 2025। । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।

4-5 मई की रात एक बार फिर पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। यह इस महीने का 11वां संघर्षविराम उल्लंघन है। फायरिंग की घटनाएं अखनूर, सुंदरबनी, नौशेरा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर और कुपवाड़ा के इलाकों में दर्ज की गईं। भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी गोलीबारी की।

पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तानी सेना को सख्त चेतावनी दी थी कि बिना किसी उकसावे के फायरिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 30 अप्रैल को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हॉटलाइन पर बातचीत भी हुई थी, जिसमें भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि ऐसी हरकतें सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करती हैं।

इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार 24 अप्रैल से अब तक रोजाना सीजफायर तोड़ रहा है। माना जा रहा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई और सख्त रुख के चलते पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और LOC पर तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सोमवार को एक आपात बैठक करने जा रही है। बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और पहलगाम हमले की गंभीरता पर चर्चा हो सकती है। दूसरी ओर पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भी नेशनल असेंबली का आपात सत्र सोमवार शाम 5 बजे बुलाया है, जिससे साफ है कि भारत के कड़े रुख का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment