Home » Blogs » ‘महत्वपूर्ण यह नहीं- जेट विमान गिरे, जरूरी यह… CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान

‘महत्वपूर्ण यह नहीं- जेट विमान गिरे, जरूरी यह… CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के साथ टकराव के दौरान भारतीय फाइटर जेट को नुकसान पहुंचा है। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया कि भारत के छह फाइटर जेट गिराए गए हैं। सिंगापुर में ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में जनरल चौहान ने साफ कहा, “असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा।”

उन्होंने बताया कि भारत ने अपनी गलती पहचानी और महज दो दिनों के भीतर विमानों को फिर से उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि इन विमानों ने लंबी दूरी तक सटीक हमले किए। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कुल कितने फाइटर जेट गिरे।

“परमाणु युद्ध की नौबत नहीं आई”

सीडीएस चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि इस संघर्ष में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की कोई नौबत नहीं आई। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध टालने में अहम भूमिका निभाई थी। चौहान ने कहा, “ऐसा मानना थोड़ा ज्यादा खिंचा हुआ है। पारंपरिक युद्ध और परमाणु हथियारों के बीच काफी अंतर और गुंजाइश होती है।”

“पाकिस्तान से बेहतर रिश्तों का दौर खत्म”

CDS चौहान ने सिंगापुर के शांगरी-ला डायलॉग में कहा कि भारत अब बिना रणनीति के कोई भी कदम नहीं उठाता। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक रिश्तों का दौर खत्म हो गया है। ताली बजाने के लिए दोनों हाथ चाहिए होते हैं, लेकिन अगर जवाब में सिर्फ दुश्मनी मिले, तो दूरी बनाना समझदारी है।”

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शपथग्रहण समारोह में बुलाया था, लेकिन बदले में भारत को सिर्फ आतंकवाद मिला।

एयर मार्शल और बीएसएफ का भी बयान

इससे पहले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती से जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राफेल के क्रैश होने या मार गिराए जाने पर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि इस वक्त कुछ कहना युद्ध की रणनीति को नुकसान पहुंचा सकता है। बस इतना कहा था कि “हमारे पायलट सुरक्षित वापस आए और मिशन पूरा हुआ।”

वहीं गुजरात में BSF के IG अभिषेक पाठक ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने 600 से ज्यादा ड्रोन दागे थे, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के सारे ड्रोन फुस्स हो गए। हमारी तैयारी ने उन्हें कोई नुकसान पहुंचाने का मौका नहीं दिया।”

 

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top