Home » Blogs » CCPA का बड़ा एक्शन: Amazon-Flipkart समेत 13 कंपनियों को वॉकी-टॉकी की अवैध बिक्री पर नोटिस

CCPA का बड़ा एक्शन: Amazon-Flipkart समेत 13 कंपनियों को वॉकी-टॉकी की अवैध बिक्री पर नोटिस

Amazon-Flipkart  : भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने Amazon, Flipkart, Meesho, OLX, Facebook सहित 13 प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को नोटिस भेजा है। यह नोटिस उनके पोर्टल्स पर वॉकी-टॉकी उपकरणों की अवैध बिक्री के मामले में जारी किया गया है।

CCPA के अनुसार, जिन वॉकी-टॉकी डिवाइस की बिक्री की जा रही है, उनमें फ्रीक्वेंसी डिस्क्लोजर, लाइसेंसिंग की जानकारी और इक्विपमेंट टाइप अप्रूवल (ETA) का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, जो कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम का उल्लंघन है।

नोटिस पाने वाले प्लेटफॉर्म्स:
Amazon, Flipkart, Meesho, OLX, Trade India, Facebook, IndiaMART, Verdnamart, JioMart, Krishnamart, Chimia, TalkPro Walkie Talkie, Mask Man Toy

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान:

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया पर कहा:

“गैर-अनुपालन वाले वायरलेस उपकरणों की बिक्री न केवल कानूनी दायित्वों का उल्लंघन करती है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।”

उन्होंने आगे कहा कि CCPA अब उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 18(2)(L) के तहत औपचारिक दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी में है ताकि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अनुपालन और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा को सशक्त किया जा सके।

कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन:

  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019
  • भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम
  • वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम

आगे की कार्रवाई:

CCPA इन सभी प्लेटफॉर्म्स से जवाब तलब करेगी और यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही, भविष्य में डिजिटल मार्केटप्लेस पर सख्त निगरानी और नियम लागू किए जाएंगे ताकि इस तरह की अवैध और जोखिम भरी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top