ट्रक की टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस, 3 लोग जिंदा जले, 24 घायल 6 की हालत गंभीर

3 people burnt alive, यूपी के बलरामपुर में ट्रक ने बस को टक्कर मार दी जिसके बाद बस में आग लग गई ।

इस 3 लोगों जिंदा जलकर मौत हो गई । जबकि 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए ।

जिनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

ट्रक की टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस, 3 people burnt alive
ट्रक की टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस, 3 people burnt alive

ट्रक ने मारी बस में टक्कर, 3 people burnt alive

प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस नेपाल से दिल्ली जा रही थी । बस में सवार ज्यादातर सवारी नेपाल की रहने वाली थी ।

बस फलवरिया बाईपास चौराहे से गोंडा की तरफ जा रही थी कि तभी  तो सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आया । ट्रक ने सामने से बस को टक्कर मार दी ।

बस में करंट फैलने से हुआ बड़ा हादसा, 3 people burnt alive

ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क किनारे हाईटेंशन लाइन के खंभे और ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई

और इसके बाद बिजली के तार टूटकर बस पर जा गिरे ।

इसलिए बस में करंट दौड गया । और करंट के कारण देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई ।

बस में चीख पुकार मच गई । बस में सवार सभी यात्री अंदर ही फंस गए।

कई यात्रियों ने बस के शीशे तोड़कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई ।

ट्रक भी जल गया,

इस टक्कर से ट्रक भी नहीं बच पाया क्यों कि ट्रक में गर्म कपड़े लदे हुए थे ।

इस टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया । ट्रक के नीचे एक शव बुरी तरह से झुलसी अवस्था में मिला ।

लोगों ने पुलिस को दी हादसे की सूचना

हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी ।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे ।

अग्निशमन टीमों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ।

तीन लोग जिंदा जले, 3 people burnt alive

इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई । पुलिस ने तीन जले हुए शव मिले हैं ।

मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है । पहचान के प्रयास जारी हैं ।

अक्सर हादसे होते रहते हैं

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ट्रक बहुत तेज रफ्तार में  था और बस में टक्कर मार दी ।

स्थानीय लोगों का कहना है यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं ।

पुलिस की शुरुआती जांच

एसपी बलरामपुर ने बताया“संभावना है कि टक्कर के बाद वाहन के टैंक को नुकसान हुआ और आग भड़की।” जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : “Cyclone Ditwah : 3 लोगों की मौत, 50+ फ्लाइट्स रद्द तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीलंका में हालात खराब ”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top