Home » Blogs » बुंदेलखंडवासियों का सफर होगा आसान, मिलेगी वंदे भारत की सौगात ।

बुंदेलखंडवासियों का सफर होगा आसान, मिलेगी वंदे भारत की सौगात ।

नई दिल्ली, Bundelkhand will get VandeBharat, बुंदेलखंडवासियों को मिलेगी वंदे भारत की सौगात। सफर बनेगा सुहाना । उत्तर मध्य रेलवे की जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की हालिया बैठक में मानिकपुर से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है । बस रेल मंत्रालय की अंतिम मंजूरी का इंतजार है ।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन?

यह हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन मानिकपुर, बांदा, रागौल, सुमेरपुर, हमीरपुर और कानपुर होते हुए सीधे दिल्ली पहुंचेगी। जैसे ही इसे मंजूरी मिलेगी, ट्रायल रन और टाइम टेबल तय करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यात्रा समय में भारी कटौती!

इस समय बुंदेलखंड से दिल्ली पहुंचने में ट्रेनों को 9 से 12 घंटे का समय लगता है। लेकिन वंदे भारत ट्रेन से यही सफर सिर्फ 6 से 7 घंटे में पूरा किया जा सकेगा । अब यात्रियों को कानपुर या झांसी जैसे बड़े स्टेशनों तक जाकर ट्रेन पकड़ने की झंझट नहीं रहेगी।

राजधानी से सीधी कनेक्टिविटी, Bundelkhand will get VandeBharat

इस सेवा से बांदा, मानिकपुर, हमीरपुर जैसे जिलों के हजारों लोगों को सीधे दिल्ली तक यात्रा करने का विकल्प मिलेगा। इससे न केवल रोजमर्रा के यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि छात्रों, व्यापारियों और मरीजों को भी समय और पैसा दोनों की बचत होगी।Bundelkhand will get VandeBharat

Bundelkhand will get VandeBharat पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

वंदे भारत ट्रेन से बुंदेलखंड के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों जैसे – खजुराहो, कालिंजर किला, चित्रकूट को देश-दुनिया से जोड़ने में मदद मिलेगी। इससे क्षेत्रीय पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top