Home » Blogs » Bullet Train Update News : 2029 तक चालू हो जाएगा मुंबई-अहमदाबाद खंड : रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Bullet Train Update News : 2029 तक चालू हो जाएगा मुंबई-अहमदाबाद खंड : रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Bullet Train Update News, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन जल्द ही चलेगी । यह जानकारी श्री वैष्णव ने मीडिया को संबोधित करते हुए दी । उन्होंने बताया कि सूरत-बिलिमोरा सेक्शन 2027 तक खुल जाएगा, और पूरी कॉरिडोर 2029 तक पूरी तरह चालू होगा । बुलेट ट्रेन से यात्रा करना और आसान हो जाएगा । क्योंकि इस बुलेट ट्रेन का ट्रैक पूरा होने पर मुंबई और अहमदाबाद के बीच की यात्रा मात्र दो घंटे से कुछ अधिक समय की रह जाएगी । हर एक उपलब्धि भारत की आधुनिक, विश्वस्तरीय रेलवे की ओर और उज्जवल भविष्य की ओर अनवरत यात्रा को दर्शाती है

Bullet Train Update News, स्टेशन के विकास कार्यों का निरीक्षण

इससे पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के सूरत में चल रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन के विकास कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बुलेट ट्रेन ट्रैक का 295.5 किमी पियर कार्य पूरा हो चुका है। 153 किमी की वीओडक्ट कार्य पूरी हुई। ट्रेन की गतिसीमा 320 किमी/घंटा की गति सीमा तय की गई है ।

#BulletTrain #AshwiniVaishnaw #IndiaBulletTrain #SuratBulletTrain #MumbaiAhmedabadBulletTrain #RailwayUpdate #HighSpeedRail #ModernRailways #IndiaInfrastructure #BulletTrainProject #SuratDevelopment #IndiaTransport #320Kmph #ViaductWork #PierWork

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top