Home » Blogs » घग्गर नदी की बाढ़ में फंसी भैंसे नहीं मिल रहा निकलने का रास्ता

घग्गर नदी की बाढ़ में फंसी भैंसे नहीं मिल रहा निकलने का रास्ता

लगातार हो रही मूसलधार बारिश से सभी और त्राहि-त्राहि मची है । हरियाणा के पंचकूला जिले से गुजरने वाली घग्गर नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है । पंचकूला में सुबह तड़के से बारिश हो रही है । उफनती घग्गर नदी के बीच में भैंसे फंस गई है । जिन्हें नदी से बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं मिल पा रहा है । पंचकूला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें । उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा कर दी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top