Home » Blogs » Breaking News: बेंगलुरु भगदड़ केस में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गिरफ्तार!

Breaking News: बेंगलुरु भगदड़ केस में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गिरफ्तार!

 मुंबई। बेंगलुरु में हाल ही में हुई भगदड़ के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने एक निजी कंपनी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे कथित रूप से शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

निखिल पर आरोप है कि उन्होंने बिना पुलिस की अनुमति के विधान सौधा से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विजय जुलूस निकालने की घोषणा की थी। पुलिस ने पहले ही इस आयोजन को मंजूरी देने से मना कर दिया था, बावजूद इसके जुलूस की सूचना सोशल मीडिया पर बनी रही और पोस्ट हटाई नहीं गई।

इस घोषणा के चलते हजारों की संख्या में लोग तय स्थान पर इकट्ठा हो गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैली इस गलत जानकारी की वजह से लोगों में भ्रम पैदा हुआ और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई।

फिलहाल पुलिस इस मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस आयोजन के पीछे और कौन-कौन जिम्मेदार थे। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है और ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top