अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल ही में भड़के सीमा विवाद और गोलीबारी पर अब विराम लग गया है। अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने रविवार को घोषणा की कि सऊदी अरब और कतर की मध्यस्थता के बाद दोनों देशों के बीच चल रही झड़पें पूरी तरह रोक दी गई हैं। तालिबान का दावा है कि शनिवार रात की झड़प में पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए, जबकि उनके 9 लड़ाके भी शहीद हुए और 16 घायल हो गए। अफगान मीडिया TOLOnews के अनुसार, यह संघर्ष पाकिस्तान की ओर से काबुल के पास किए गए हवाई हमले के जवाब में हुआ था।
इस्लामी देशों की अपील पर थमा संघर्ष
तालिबान ने कहा कि उन्होंने सऊदी अरब और कतर की अपील पर गोलीबारी रोकने का फैसला किया। प्रवक्ता मुजाहिद ने बताया कि संघर्ष विराम का निर्णय इन दोनों इस्लामी देशों की मध्यस्थता के तहत लिया गया है। तालिबान ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता की जरूरत पर बल दिया।
इससे पहले सऊदी अरब, कतर और ईरान ने इस संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। सऊदी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता है और दोनों देशों को संयम बरतते हुए बातचीत से मसले सुलझाने चाहिए। वहीं कतर ने भी क्षेत्रीय शांति और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी दोनों पक्षों से धैर्य बरतने की अपील की।
अफगान विदेश मंत्री ने भारत में दी प्रतिक्रिया
अफगान विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी, जो इस समय भारत यात्रा पर हैं, ने भी इस संघर्ष पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन कुछ ताकतें इन संबंधों को बिगाड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “हम जीरो टेंशन नीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन अगर हमला होगा तो हम अपनी रक्षा करना जानते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अफगान और पाक जनता आपसी दोस्ती चाहती है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
इस पूरे संघर्ष की शुरुआत तब हुई जब पाकिस्तान ने बीते हफ्ते काबुल के पास तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में कई लोगों की जान गई। इसके जवाब में अफगान तालिबान ने पाकिस्तान की सीमा चौकियों पर हमला किया, जिसके बाद दोनों ओर से घंटों गोलीबारी होती रही। तालिबान के अनुसार, इस झड़प में पाकिस्तान के 58 सैनिक मारे गए, हालांकि पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


