Brazilian model Larissa : हरियाणा की मतदाता सूची में फर्जी वोटिंग के खुलासे ने न केवल बवाल मचा दिया बल्कि उसे अंतर्राष्ट्रीय चर्चा का विषय भी बना दिया है । मामला 5 नवंबर बुधवार का है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटिंग को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की थी ।
उस प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने एक ऐसी महिला मतदाता को दिखाया जिसने 22 बार वोट डाला वह भी अलग अलग नामों से । ताज्जुब की बात यह रही की यह महिला भारतीय मतदाता की नहीं बल्कि ब्राजिलियन मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लारिसा नेरी (Larissa Nery) की निकली ।
विषयसूची
Brazilian model Larissa ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया वीडियो जारी
अब इस मामले में मतदाता के रूप में जिस ब्राजीलियन मॉडल और इंफ्लुएंसर का नाम मतदाता सूची में शामिल था । वह सामने आई है उसका नाम लारिसा है । Brazilian model Larissa ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा, “Hello India… मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए यह वीडियो बनाने को कहा गया था ।

मैं साफ कहना चाहती हूं कि मेरा भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं है । मैं कभी भारत नहीं गई हूं । Brazilian model Larissa ने कहा कि मैं एक ब्राजीलियन मॉडल और डिजिटल इंफ्लुएंसर हूं । भारत के लोगों से मुझे बहुत प्यार है । नमस्ते!”
Brazilian model Larissa का मामला बहुत गंभीर हो चुका है
Brazilian model Larissa ने आगे कहा कि यह मामला बहुत गंभीर हो चुका है और कई भारतीय पत्रकार उनसे जानकारी मांग रहे हैं। “मैं ही वो रहस्यमयी ब्राजीलियन महिला हूं, लेकिन मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है । अब मैं मॉडलिंग नहीं करती, सिर्फ बच्चों की परवरिश और डिजिटल काम में व्यस्त हूं।”
“मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल हुआ”
Brazilian model Larissa ने बताया कि उनकी तस्वीर एक स्टॉक इमेज वेबसाइट पर अपलोड की गई थी, जिसे किसी ने गलत तरीके से मतदाता सूची में इस्तेमाल किया। “ये मैं नहीं थी, सिर्फ मेरी तस्वीर थी। लेकिन मैं भारतीयों की दयालुता और सहानुभूति की बहुत सराहना करती हूं।”
उन्होंने मुस्कराते हुए कहा –“क्या आपको लगता है मैं इंडियन जैसी दिखती हूं? मुझे तो लगता है मैं मेक्सिकन जैसी लगती हूं! लेकिन भारत के लोगों के लिए मेरे दिल में बहुत प्यार है।”
विवाद कैसे शुरू हुआ?
यह पूरा मामला तब सामने आया जब फैक्ट-चेकर मोहम्मद जुबैर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई तस्वीर किसी भारतीय मतदाता की नहीं, बल्कि एक ब्राजीलियन मॉडल की है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और व्यंग्य की बाढ़ आ गई।
Brazilian model Larissa ने बताया कि इस खबर के वायरल होते ही पत्रकारों के फोन आने लगे, यहां तक कि एक रिपोर्टर ने उस सैलून में फोन किया जहां वह काम करती हैं, ताकि उनसे इंटरव्यू किया जा सके।
फोटो की असली कहानी
जांच में पता चला कि लारिसा की यह फोटो ब्राजीलियाई फोटोग्राफर मैथ्यूस फेररो (Matheus Ferrero) ने खींची थी। यह फोटो एक स्टॉक वेबसाइट (Unsplash) पर उपलब्ध है, जहां से कोई भी इसे डाउनलोड कर सकता है । अब लारिसा की वीडियो प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पोस्ट्स भारत और ब्राजील दोनों जगह वायरल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : VOTE CHORI PRESS CONFERENCE: राहुल गांधी ने हरियाणा में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


