Ayodhya : श्रीराम मंदिर और कई जिलों के DM कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (9:52 AM)

Ayodhya : अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर ट्रस्ट को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद अयोध्या पुलिस ने साइबर थाने में FIR दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया था। मेल में लिखा गया है—“सुरक्षा बढ़ा लो, नहीं तो राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा।”

इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।

इसी तरह, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिलाधिकारी को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें बम होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और आर्मी की टीम मौके पर पहुंची। सघन जांच के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई। इसके बावजूद एहतियातन कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर पूरी जांच की गई।

इसके अलावा राज्य के करीब 10 से 15 जिलों के जिलाधिकारियों के आधिकारिक ईमेल पर भी ऐसी ही धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद जिले का पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

फिलहाल साइबर सेल इन मेल्स की जांच में जुटी हुई है और इन धमकियों के पीछे की साजिश का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की

Leave a Comment

Exit mobile version