दिल्ली के स्कूल और कोर्ट में बम बलास्ट की धमकी से हड़कंप

Bomb threat creates panic, दिल्ली में मंगलवार सुबह बड़ा हड़कंप मच गया जब तीन जिला अदालतों और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और द्वारका कोर्ट को मिले धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस ने तुरंत सभी कोर्ट कैंपस खाली करवा दिए और बम स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गईं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरा मेल ‘जैश-ए-मोहम्मद’ नाम की ईमेल आईडी से भेजा गया था। इसी दौरान कोर्ट परिसर में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तलाशी ले रही हैं।

NIA के केस से पहले मिली धमकी,Bomb threat creates panic

पटियाला हाउस कोर्ट में आज NIA दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट केस से जुड़े आरोपी जसीर बिलाल वानी को पेश करने वाली थी। ठीक इसी से पहले सुबह 11 बजे धमकी भरा मेल आया जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई।

आरोपी जसीर, हमले में मारे गए आतंकी डॉक्टर उमर का करीबी बताया जा रहा है। कोर्ट परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

CRPF के दो स्कूलों में भी बम की धमकी,Bomb threat creates panic

इससे पहले सुबह करीब 9 बजे CRPF के प्रशांत विहार और द्वारका स्थित दो स्कूलों को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि कैंपस में विस्फोटक लगाए गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर टीम पहुंची और बच्चों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालकर पूरे परिसर की जांच की। हालांकि बाद में जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और धमकी को अफवाह माना गया।

अदालती कार्यवाही कुछ देर रुकी, अब जारी

धमकी के बाद वकीलों और कर्मचारियों को बाहर निकलने को कहा गया और कार्यवाही कुछ समय के लिए रोक दी गई। साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव के अनुसार, सुनवाई करीब दो घंटे रोकने के बाद लंच के बाद फिर से शुरू हो गई।

वहीं पटियाला हाउस कोर्ट में भी कार्यवाही थोड़ी देर रुकने के बाद सामान्य रूप से जारी है।

धमकी देने वाले की तलाश जारी, Bomb threat creates panic

दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूलों को धमकी देने के बाद फोन करने वाले का मोबाइल बंद हो गया है और उसकी लोकेशन व पहचान का पता लगाया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी के मुताबिक, दोनों स्कूलों में तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल तीनों अदालतों और स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Planned Terrorist Attack : जांच में हुआ खुलासा, दिल्ली लाल किला कार धमाका

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top