मेरे बैग में बम है… यात्री के चिल्लाते ही एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, जवान जांच करने पहुंचे तो…

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (10:26 AM)

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने फ्लाइट के अंदर चिल्लाकर कहा, “मेरे बैग में बम है।” यह सुनते ही इंडिगो एयरलाइंस की बैंगलोर जाने वाली फ्लाइट में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से नीचे उतार लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ और एयरपोर्ट सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया। संदिग्ध यात्री की पहचान कर उसके बैग और विमान की गहन तलाशी ली गई, लेकिन जांच में कोई बम नहीं मिला। इसके बाद अफवाह फैलाने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी यात्री कनाडा से आया था और नशे की हालत में था। शुरुआती पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह शराब के नशे में था और मजाक में यह बयान दिया था। फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना के बाद राहत की सांस ली, लेकिन इस गंभीर लापरवाही को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। पुलिस यात्री से पूछताछ कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई अन्य मंशा तो नहीं थी।

Leave a Comment