बिहार चुनाव से पहले बीजेपी का मिशन संकल्प, राजनाथ सिंह ने दिए जीत के मंत्र

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (5:05 PM)

बिहार : ज्यों-ज्यों बिहार में चुनाव का समय नजदीक आ रहा राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को बिहार पहुंचे । राजनाथ सिंह बिहार प्रदेश कार्य समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए जीत का मंत्र दिया । इस मौके पर राजनाथ ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही प्रदेस का उसका खोया हुआ गौरव लौटा सकती है ।

बीजेपी ही बिहार के गौरव को बनाए रखने में सक्षम

रक्षामंत्री ने  कहा कि यह सिर्फ बैठक नहीं बल्कि बिहार को नई उचांइयों पर ले जाने की संकल्प सभा है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ ,मोहल्ले और गांव गांव जाकर मोदी सरकार के 11 साल के कार्यों का लेखा जोखा लोगों के सामने रखें और इस पर संवाद भी करें। प्रदेश के हर व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचना चाहिए कि बीजेपी ही बिहार के गौरव को बनाए रखने में सक्षम है।

भाजपा का उद्देश्य केवल सरकार चलाना नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र का निर्माण

बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया है कि सुदृढ़ नेतृत्व, साफ नीयत और स्पष्ट नीति के साथ बदलाव संभव है । ‘भाजपा का उद्देश्य सिर्फ सरकार चलाना नहीं, बल्कि हर वर्ग के विकास और उसके उत्थान के लिए काम करना है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का केवल एक ही मकसद है वह है सत्ता में बने रहना है ।

बिहार की ऐतिहासिक धरती से प्रेरणा

राजनाथ सिंह ने पटना को विचार, ज्ञान और जनक्रांति की भूमि बताया । उन्होंने कहा कि ‘यह वही पाटलिपुत्र है, जहां चाणक्य ने राजनीति के सिद्धांत रचे, आर्यभट्ट ने गणित और खगोल में भारत को विश्व गुरु बनाया और सम्राट अशोक ने शांति का संदेश दुनिया तक पहुंचाया.’ इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को बिहार के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य के निर्माण में जुटने का आह्वान किया.

आगामी चुनावों की रणनीति

यह बैठक आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर आयोजित की गई थी. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह समय संगठन को नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं के संकल्प को जन आंदोलन में बदलने का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्वर्णिम बिहार के निर्माता बताते हुए कहा कि ‘आप सिर्फ पार्टी के सदस्य नहीं, बल्कि हमारी विचारधारा के योद्धा और बिहार निर्माण की नींव भी हैं.’

Leave a Comment

Exit mobile version