रामदास अठावले का बड़ा बयान: POK भारत को सौंपे पाकिस्तान, नहीं तो हो आर-पार की लड़ाई

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (12:41 PM)

भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने अपने एक दिवसीय फतेहपुर दौरे पर पत्रकारों से बातचीत में कई अहम राष्ट्रीय और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।

अठावले ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) भारत को सौंप देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत को एक निर्णायक आर-पार की लड़ाई छेड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पूर्व में पाकिस्तान के भीतर घुसकर 10-12 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, जिससे पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया था। इस कार्रवाई में सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाया गया, किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।

उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध रोकने के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत ने तब कोई युद्ध नहीं किया था, बल्कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की थी। ट्रंप की उस स्थिति में कोई भूमिका नहीं थी।

राजनीतिक सवालों पर अठावले ने कहा कि कांग्रेस और सपा के दुष्प्रचार की वजह से लोकसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगियों को कुछ नुकसान जरूर हुआ, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई से अधिक बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि RPI उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। यदि भाजपा समर्थन करती है, तो पार्टी बसपा से दलित वोटबैंक को तोड़कर अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर भी काम करेगी।

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का बचाव करते हुए अठावले ने उन्हें “झूठ न बोलने वाली, पढ़ी-लिखी और मजबूत नेता” बताया और कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को हराकर यह साबित भी किया है। वहीं कांग्रेस नेता अजय राय को उन्होंने ‘झूठा’ करार दिया।

कांग्रेस के पंचायत चुनाव में अकेले उतरने के फैसले पर तंज कसते हुए अठावले ने कहा कि ये फैसला बहुत पहले ले लेते, तो शायद पार्टी की थोड़ी बहुत साख बच पाती।

प्रेस वार्ता के अंत में अपने चिर-परिचित अंदाज में अठावले ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा –
“भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी की हो रही चांदी, क्या करेंगे राहुल गांधी!”

Leave a Comment

Exit mobile version