🕒 Published 1 month ago (4:59 PM)
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के ‘पनौती’ वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राम कदम ने करारा जवाब दिया है। ठाकरे द्वारा शिवसेना स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी को लेकर राम कदम ने शुक्रवार को प्रेस से बातचीत के दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी।
राम कदम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है, नई सड़कें बन रही हैं, विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे को ये सब दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या उनकी आंखों में मिर्ची पड़ गई है? क्या उनकी मानसिक स्थिति ठीक है? उन्हें अच्छे डॉक्टर और अस्पताल की जरूरत है।”
बीजेपी नेता ने उद्धव ठाकरे की राजनीतिक स्थिति पर हमला करते हुए कहा, “आज ठाकरे की हालत ऐसी हो गई है कि उनके अपने करीबी और रिश्तेदार भी उन्हें छोड़ चुके हैं। वे हताशा और निराशा के अंधेरे में डूबते जा रहे हैं। उन्हें चिकित्सकीय मदद की सख्त जरूरत है।”
राम कदम ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे अब पहले जैसे नेता नहीं रहे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अब वे उद्धव गांधी बन चुके हैं। गांधी परिवार की भाषा बोलना अब उनकी मजबूरी बन गई है। पीएम मोदी और अमित शाह का नाम सुनते ही उन्हें पीलिया हो जाता है।”
ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी को बताया देश के सैनिकों का अपमान
राम कदम ने उद्धव ठाकरे द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाए जाने को बेहद आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा, “जो लोग ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा करते हैं, वे उन परिवारों का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। यह उन बहादुर जवानों का भी अपमान है जो 24 घंटे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। सेना पर शक करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
ठाकरे ब्रांड पर दावे को बताया हास्यास्पद
शिवसेना स्थापना दिवस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अगर ‘ठाकरे ब्रांड’ नहीं बचा तो बीजेपी भी नहीं बचेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राम कदम बोले, “हम अब उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेते, क्योंकि वे अब गंभीर नेता नहीं रह गए हैं। यहां तक कि उनके अपने भाई और भाभी भी उन्हें स्वीकार नहीं करते। उनकी जिम्मेदारियां अब ‘हम दो, हमारे दो’ तक सिमट गई हैं।”