रायबरेली में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रजापति समाज के सम्मेलन में BJP-RSS पर करारा हमला बोला । उन्होंने कहा कि देश की 90% आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासी समाज से जुड़ी है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस नहीं चाहते कि ये वर्ग आगे बढ़े । राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को ओबीसी बताते हैं, लेकिन जाति जनगणना पर कभी बोलते नहीं । संसद में जब मैंने उनसे इस पर सवाल किया तो उन्होंने डेढ़ घंटे का भाषण दिया, लेकिन जाति जनगणना पर एक शब्द तक नहीं कहा ।
बीजेपी वोट चोरी करके चुनाव जीत रही
बटोही रिसॉर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वोट चोरी करके चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट इंडिया की किसी बड़ी कंपनी की मैनेजमेंट में कोई ओबीसी नहीं मिलता, लेकिन मनरेगा की सूची में जरूर मिल जाएगा। उन्होंने अडानी-अंबानी का कर्ज माफ करने के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा । राहुल ने कहा कि हम चाहते हैं कि ओबीसी और प्रजापति समाज का बच्चा भी अंबानी जैसा बिजनेसमैन बने, लेकिन बीजेपी और आरएसएस इसे रोकना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वोट चोरी रोकना ही असली लड़ाई है। उन्होंने चुनाव आयोग को तानाशाही करने वाला बताया और कहा कि अब पूरे देश में सिर्फ एक ही नारा है – “वोट चोर, गद्दी छोड़ ।”
राहुल गांधी ने रायबरेली के अमर शहीद वीर पासी वन ग्राम में वृक्षारोपण कर, प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया।



