Home » Blogs » BJP Pachmarhi Training Camp : तीन दिन पंचमढ़ी से चलेगी मध्यप्रदेश सरकार

BJP Pachmarhi Training Camp : तीन दिन पंचमढ़ी से चलेगी मध्यप्रदेश सरकार

नई दिल्ली,  14 जून से 16 जून तक पूरे तीन दिन मध्यप्रदेश की सरकार पचमढ़ी से चलेगी। क्योंकि मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के पचमढ़ी में आज से भाजपा विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग आरम्भ हो गया है। यह शिविर तीन चलेगा। प्रशिक्षण वर्ग में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई । इस अभियान के तहत सभी सांसद (MP) और विधायक (MLA) पौधे लगाएंगे। प्रशिक्षण वर्ग में सैद्धांतिक, व्यावहारिक, कई विषयों के कई सत्र होंगे।
प्रशिक्षण वर्ग में सभी मंत्री, विधायक, सांसद शामिल होंगे।

मोबाइल के इस्तेमाल की अनुमति नहीं

3 तीन दिन यानी 16 जून तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक और लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद शामिल होकर प्रशिक्षण लेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीनों दिन शिविर में मौजूद रहेंगे।सबसे बड़ी बात प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण वर्ग में मोबाइल के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी

विशेष प्रदर्शनी

प्रशिक्षण वर्ग के दौरान एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 सालों के कार्यकलापों का लेखा जोखा दिखाया गया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top