पटना में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि “तेलंगाना में सितंबर 2023 में हुई CWC की बैठक के दो महीने के भीतर कांग्रेस की सरकार बनी थी। अब पटना में काउंटडाउन शुरू हो चुका है, बिहार में भी महागठबंधन की सरकार बनने वाली है।”
LIVE: अति पिछड़ा न्याय संकल्प | पटना, बिहार https://t.co/VEkFz3dkKz
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2025
विषयसूची
खड़गे का BJP और PM मोदी पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में कहा कि भाजपा अब नीतीश कुमार को ‘मानसिक रूप से रिटायर्ड’ मान चुकी है और उन्हें बोझ समझती है। उन्होंने बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और बाढ़ को लेकर NDA सरकार को घेरा। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर असफल बताया।
“PM के दोस्त देश को संकट में डाल रहे”
खड़गे ने कहा कि आज भारत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जिनको ‘मेरे दोस्त’ बताकर गर्व करते हैं, वही दोस्त आज भारत को संकट में डाल रहे हैं।”
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप
खड़गे ने आरोप लगाया कि बिहार की तर्ज पर देशभर में लाखों वोट काटने की साजिश हो रही है। उनके अनुसार यह सिर्फ वोट चोरी नहीं बल्कि गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और किसानों के हक पर हमला है।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र का आधार निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव है, लेकिन आज चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
अर्थव्यवस्था और किसानों की स्थिति
खड़गे ने कहा कि 2 करोड़ नौकरियों का वादा अधूरा है और युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी और गलत GST को अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने वाला कदम बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर खरे नहीं उतरे और किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा किसानों की जान गई।
बिहार में बेरोजगारी और पलायन
खड़गे ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी दर 15% से ऊपर है। लाखों युवा हर साल पलायन करने को मजबूर हैं और भर्ती घोटालों की वजह से सड़कों पर आंदोलन कर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं।
अन्य नेताओं के बयान
-
यशोमती झा ने कहा कि देश में दादागिरी का माहौल है और आम आदमी की आवाज दबाई जा रही है।
-
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की विदेश नीति, आर्थिक नीति और पड़ोसी देशों से रिश्ते पूरी तरह असफल रहे हैं। उन्होंने बिहार की सरकार को “डबल इंजन नहीं बल्कि खराब इंजन” बताया।


