भिंड में बीजेपी विधायक की दबंग एंट्री! बंदूक लेकर युवराज को भीड़ से बचाया…

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (1:01 PM)

भिंड, मध्य प्रदेश: भिंड जिले के लहार कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई, जब बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू ने एक युवक को भीड़ की पिटाई से बचाने के लिए अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली। यह घटना रावतपुरा सानी मोड़ की है, जहां भीड़ द्वारा घिरे युवक को देख विधायक खुद गाड़ी से उतरकर मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग “विधायक की बहादुरी” के तौर पर देख रहे हैं।

कौन है युवराज सिंह राजावत?

जानकारी के मुताबिक, जिस युवक को भीड़ ने घेरा था उसका नाम युवराज सिंह राजावत है, जो लहार के बिजासन रोड का निवासी है। वह स्थानीय लोगों का पैसा शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर लेता था। आरोप है कि युवराज ने एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम ली, लेकिन उसे वापस नहीं किया। पीड़ितों ने थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक शिकायतें की थीं।

पैसे वापस लेने पहुंची भीड़, मारपीट की कोशिश

बीती शाम कुछ लेनदारों को जानकारी मिली कि युवराज एक टपरी पर बैठा है। वे लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और युवक को घेर लिया। इसी बीच विधायक अंबरीष शर्मा वहां से गुजर रहे थे।

विधायक की एंट्री और भीड़ की भगदड़

विधायक अंबरीष शर्मा ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत अपनी माउजर बंदूक निकाली और गनर के साथ युवक को भीड़ से छुड़ाया। जैसे ही भीड़ ने विधायक को बंदूक के साथ देखा, वह घबराकर वहां से भाग निकली।

Leave a Comment