🕒 Published 2 months ago (7:51 PM)
मुजफ्फरपुर, बिहार – सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती देसी कट्टा हाथ में लेकर केक काटती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करजा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती एक हाथ में कट्टा पकड़े हुए है और दूसरे हाथ से केक काट रही है। उसके आसपास अन्य युवक-युवतियां मौजूद हैं, जो इस दौरान हंसते हुए वीडियो बना रहे हैं।
पुलिस ने युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि उसका चचेरा भाई, जिसकी इस वीडियो में संदिग्ध भूमिका मानी जा रही है, फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
थानेदार रामकृष्ण परमहंस के मुताबिक, युवती मुजफ्फरपुर के बड़कागांव दक्षिणी की रहने वाली है और बीए फाइनल ईयर की छात्रा है।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार असली था या नकली, और यह युवती तक कैसे पहुंचा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे हथियार असली हो या नकली, उसका इस तरह सार्वजनिक प्रदर्शन कानूनन अपराध है।
Hindustan today वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस द्वारा जांच जारी है और कार्रवाई कानून के अनुसार की जाएगी।