Home » Blogs » परीक्षा देने जा रहे तीन इंजीनियरिंग छात्रों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

परीक्षा देने जा रहे तीन इंजीनियरिंग छात्रों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

Bihar Road Accident, बिहार के लखीसराय और जमुई जिले की सीमा पर गुरुवार को सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के थे और एग्जाम देने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे थे।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया ऑटो,Bihar Road Accident

जानकारी के अनुसार, जब यह हादसा हुआ तब सभी छात्र ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे थे। ऑटो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया । टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई गई है।

घायल छात्रों की हालत गंभीर

हादसे में घायल दोनों छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का ड्राइवर सड़क किनारे शौच के लिए रुका हुआ था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार और अनियंत्रित ऑटो ने खड़े ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। Bihar Road Accident

यह भी पढ़ें : मालेगांव बम धमाका मामले में सभी 7 आरोपियों को मिली बरी, जज ने खारिज किए आरोप

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top